पड़री(मीरजापुर)
विकास खंड पहाड़ी के ब्लॉक संसाधन केंद्र पहाड़ी पड़री पर बुधवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी फराह रईस की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें ब्लॉक के कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई।
प्रथम चरण में बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से छात्रों की बौद्धिक क्षमता का आकलन किया गया, जिसमें से 25 छात्रों का चयन किया गया। द्वितीय चरण में चयनित छात्रों को पांच समूहों में विभाजित कर 10 चरणों में क्विज प्रतियोगिता कराई गई, जिसके आधार पर शीर्ष पांच छात्रों का चयन किया गया।
प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय दाढ़ीराम के विशाल, कंपोजिट विद्यालय कनौरा की देविका, कंपोजिट विद्यालय तिगोड़ा की कृष्णा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कठनई के सत्यम कुमार एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तोसवां के आदित्य ने सफलता प्राप्त की। चयनित विद्यार्थियों को खंड शिक्षा अधिकारी फराह रईस द्वारा मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एआरपी विकास कुमार, अनिल कुमार, वैशाली आनंद श्रीवास्तव, केशव प्रसाद द्विवेदी, माता प्रसाद सिंह, नीरज त्रिपाठी, मनोज दुबे, राकेश सिंह, पुनीत चतुर्वेदी, सुरेश कुमार जायसवाल, लवली सिंह, प्रिया सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093