चंदौली
चकिया क्षेत्र के प्रसिद्ध लतीफ शाह पर्यटन स्थल पर रविवार को उस समय हलचल मच गई जब किसान नेता पिंटू पाल अचानक स्थल पर पहुँचे और पेयजल व्यवस्था की बदहाली का जायज़ा लिया। हज़ारों पर्यटकों की आवाजाही वाले इस प्रमुख स्थल पर काफी समय से खराब पड़े हैंडपम्प और फैली गंदगी को देखकर किसान नेता ने कड़ी नाराज़गी जताई।
मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए पिंटू पाल ने कहा यह बेहद शर्मनाक है कि जिला के अधिकारी लगातार यहाँ आते हैं, फिर भी पर्यटक स्थल पर पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा नहीं है। यह सीधी-सीधी प्रशासनिक लापरवाही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि शीघ्र हैंड पम्प की मरम्मत या नई पेयजल व्यवस्था नहीं की गई, तो वह जनहित में आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे। उनका कहना था कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है, जो किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। किसान नेता के पहुँचते ही स्थानीय लोगों और पर्यटकों में उम्मीद जगी, लोगों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
यह दौरा साफ संदेश देता है कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर समझौता नहीं होगा। अब निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या जिम्मेदार अधिकारी जागेंगे या फिर यह आवाज़ भी अनसुनी रह जाएगी?
रिपोर्ट- अलीम हाशमी











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114