नेपाल में चल रहे Gen-Z आंदोलन में भीषण आगजनी हो रही है, प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकारी दफ्तर..होटल से लेकर जेल तक को फूंक डाला है,हिंसा और तोड़फोड़ की वजह से हजारों कैदी जेल तोड़कर फरार हो गए हैं. इनमें एक नाम ऐसा भी है, जिसे सोने की तस्करी का किंग कहा जाता है, चूड़ामणि उप्रेती उर्फ गोरे नेपाल के सुंधरा सेंट्रल जेल से फरार हो गया है,
नेपाल के इतिहास में सबसे बड़ी सोने की तस्करी करने वालों में शुमार गोरे एक खतरनाक मास्टरमाइंड है,सोने की तस्करी के अलावा चूड़ामणि हत्या के लिए भी सजा काट रहा था, Gen-Z प्रदर्शन के दौरान कई जेलों में भी हिंसा शुरू हो गई थी और हजारों कैदी जेल तोड़कर भाग निकले,जिस सेंट्रल जेल में चूड़ामणि को रखा गया था,अकेले उसी जेल से 3000 से ज्यादा कैदी फरार हो गए थे,सिर्फ 500 कैदी ही ऐसे थे,जो जेल से फरार नहीं हुए, हालांकि बाद में बहुत से कैदी वापस लौट भी आए।
रिपोर्ट - जगदीश शुक्ला











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 4
Total views : 24124