सकलडीहा चंदौली। धानापुर ब्लॉक में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्ती प्रारंभ है जहां 100 में 70 अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जा चुका है वही 12 व 13 तारीख को सकलडीहा में भर्ती किया जाना शेष है। बता दे की सकलडीहा तहसील के विभिन्न ब्लाकों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्ती की जानी है। जिसके क्रम में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोगों से जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस संबंध में भरती अधिकारी बीके सिंह गौतम ने बताया कि किसी भी ब्लॉक के बच्चे किसी भी ब्लॉक में आ सकते हैं।
यह भर्ती भारत सरकार के सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा पारित पसारा एक्ट 2005 के तहत किया जाएगा। विभिन्न विकास खण्डों में तिथिवार शिविर लगेगा। भरती अधिकारी बीके सिंह गौतम ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 के तत्वाधान में चंदौली जिले में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें ब्लॉक धानापुर में 10 और 11 दिसंबर को,ब्लॉक सकलडीहा में 12 और 13 दिसंबर को, ब्लॉक चहनिया में 14 और 16 दिसंबर को भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय व भर्ती अधिकारी वि के सिंह गौतम ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सिविल डिफेंस के तहत एनडीआरफ द्वारा ट्रेनिंग सभी प्रशिक्षु को भी दिया जाता है।
और सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 167.5 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम तथा योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। वही सुपरवाइजर के लिए इंटर पास होना चाहिए
और लंबाई 170 सेमी उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो। ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित विकास खण्डों में निर्धारित शिविर में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा,
जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती की जाएगी। जैसे बनारस में , लखनऊ में प्रसिद्ध होटलों, मंदिरों, रेलवे मेट्रो, हॉस्पिटलों, विश्वनाथ मंदिर ,अयोध्या मंदिर इत्यादि जगहों में तैनात किया जाएगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी की सुविधा मिलेगी।
रिपोर्ट अलीम हाशमी









Users Today : 137
Users This Year : 11429
Total Users : 11430
Views Today : 187
Total views : 24307