प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकगण ने बीएलओ का एसआईआर फार्म में किया सहयोग

Share

चकिया चंदौली।  उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म भरवा रहे हैं और मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य कर रहे हैं।

इस प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग, जिला प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं, ताकि नागरिक आसानी से अपने फॉर्म जमा कर सकें।

इसी क्रम में बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में समस्त अध्यापकगण ने बीएलओ का एसआईआर फॉर्म भरवाने में सहयोग प्रदान किया।

प्रधानाध्यापक संतोष कुमार चौहान ने नगरवासियों को एसआईआर के लाभों के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से कोई भी मतदाता एक से अधिक स्थानों पर मतदान नहीं कर पाएगा, जिससे चुनाव प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष और पारदर्शी बनेगी।

इस दौरान प्रधानाध्यापक संतोष कुमार चौहान, सहायक अध्यापक विनोद पाल, नरेश चंद्र, अशोक कुमार अरुण, मुमताज अहमद, शिक्षा मित्र श्यामा, बीएलओ चंद्रावती , सुनीता , सफाईकर्मी सुनील यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई