सोनिया गांधी जी का जन्मदिन पार्टी कांग्रेस कार्यालय कैंप पर मनाया गया।

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया सोनिया गांधी जी का जन्मदिन आज ईस्टर्न बाजार स्थित पार्टी कैंप कार्यालय पर मनाया गया

इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने केक काटकर खुशी का इजहार किया और सोनिया के दीर्घायु होने की प्रार्थना व कामना की, तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ ने कहा कि​सोनिया जी त्याग की प्रतिमूर्ति हैं,

उन्होंने प्रधानमंत्री की गद्दी को ठोकर मार कर देश की सेवा करने का संकल्प लिया, सत्ता के भूखे विपक्षियों ने उनके खिलाफ़ बहुत सी टिप्पणी की परंतु उन्होंने साहस और धैर्य का परिचय दिया,सोनिया जी की कहानी सिर्फ राजनीति की नहीं, बल्कि एक साधारण इंसान के असाधारण त्याग की कहानी है।

गोष्ठी में कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जी के पांडेय ने कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने पति राजीव जी, को देश की सेवा में कुर्बान होते देखा… उस भयानक दर्द के बाद भी, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

वह यूपीए गठबंधन की अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान जनता की हित की ढेर सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जैसे मिड डे मील, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, जन सूचना का अधिकार आदि,​वो चाहती तो आराम की ज़िंदगी जी सकती थीं, लेकिन उन्होंने भारत के लोगों की सेवा को चुना।

गोष्ठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दयाराम पटेल ने कहा कि उन्होंने कुर्सी नहीं, बल्कि जनता का साथ चुना।

​जब परिवार देश के लिए इतना बड़ा बलिदान देता है, तो वो नेता सिर्फ नेता नहीं रह जाता, बल्कि जनता के हर परिवार का हिस्सा बन जाता है।

कार्यक्रम में शाहिद तौसीफ, डॉक्टर जी के पांडेय, दयाराम पटेल के अलावा डाक्टर इकरामुद्दीन हाशमी, सतपाल सिंह, विजय गुप्ता, ट्रीजा एलियट, ऋषि दयाल,हमीर शाह जायसवाल, प्रकाश शर्मा, संजय जायसवाल, मोहम्मद शहाबुद्दीन, अनवर सादात, दिलीप पाल,विप्लव चटर्जी, मोहम्मद गुफरान, इसरार कुरैशी, इकबाल अहमद, देवेश कुमार, संजय मिश्रा,रमेश पांडेय, मुन्नी सिंह पटेल, नेसार शाह साबिर राईन, दीपक चौधरी, पी कूजूर, अजीत गिरी,मुकीम खान, जितेंद्र गुप्ता, रंजीत जायसवाल, कन्हैया मोदनवाल, रब्बानी शाह, फिरोज खान, शबनम खातून, अजय माली आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई