थाना चकिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 16.200 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Share

 

चन्दौली चकिया

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना चकिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 16.200 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है, के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगम्बर कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में की गई।
चेकिंग के दौरान पकड़ में आए तस्कर 08 दिसंबर 2025, समय करीब रात 8:10 बजे, मुखबिर की सूचना पर गांधी नगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी लेने पर बोरी में छुपाकर ले जाया जा रहा 16.200 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

वाराणसी ले जाकर बेचने की थी तैयारी

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे तीन लोगों का संगठित गिरोह बनाकर बिहार से गांजा खरीदते हैं और उत्तर प्रदेश में लाकर बाज़ार तक पहुंचाते हैं। इस बार गांजा को वाराणसी ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने की योजना थी। लाभ की रकम गिरोह के सदस्यों में बराबर-बराबर बांटी जाती थी।

पंजीकृत हुआ मुकदमा

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चकिया पर मु.अ.सं. 256/25, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह
उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय
हेड कांस्टेबल संदीप अत्री
हेड कांस्टेबल राकेश सिंह
हेड कांस्टेबल सूरज कुमार
कांस्टेबल रविन्द्र कुमार
कांस्टेबल राकेश यादव

एसपी का सख्त संदेश

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ जनपद में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और आगे भी ऐसे अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसा जाएगा।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई