बिना लाइसेंस के आधा दर्जन अवैध दुकानें हुईं सीज, एसडीएम अनुपम मिश्रा और ईओ ने की कार्रवाई

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे चिकन-मटन की दुकानों के खिलाफ मंगलवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। पीडीडीयू नगर के उप-अधिकारी अनुपम मिश्रा व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव मोहन सक्सेना पुलिस बल के साथ कस्बे में बिना लाइसेंस संचालित दुकानों को तत्काल बंद कराया और दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि बगैर वैध लाइसेंस के कोई भी दुकान अब नहीं चलेगी।

इस दौरान अधिकारियों ने लगभग आधा दर्जन दुकानों को सीज भी किया।

एसडीएम ने बताया जिसके पास लाइसेंस होगा उसे किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। लेकिन जो दुकानदार बिना लाइसेंस की दुकान चलता दिखा उसकी खैर नहीं है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम और ईओ के इस सख्त रुख से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। पता चलते ही कई दुकानदार अपना शूटर गिरकर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे साफ-सफाई और सार्वजनिक व्यवस्था बेहतर होगी।

इस दौरान एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया की नगर के कसाब महाल, काली महाल, जीटी रोड़ में लंबे समय से सड़क किनारे मीट की अवैध दुकानें संचालित हो रही थीं, जिनसे न सिर्फ साफ-सफाई की स्थिति खराब हो रही थी, बल्कि यातायात और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।

दुकानदारों से लाइसेंस की जानकारी मांगी गई, और जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिले। उनकी दुकानें तत्काल प्रभाव से सील कर दी गईं। वहीं दुकानदारों का कहना था कि हम लोगों को जल्दी लाइसेंस नहीं दिया जाता है। लाइसेंस लेने जाने पर अधिकारी भी दौड़ाते हैं, जिससे परेशान होकर हम लोग को मजबूरन इस तरह के दुकान खोलना पड़ता है, हम लोगों की दुकान बंद होने के बाद रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई