09 – दिसम्बर – मंगलवार
1 राजनाथ सिंह के निशाने पर आई कांग्रेस, कहा- वंदे मातरम स्वयं में पूर्ण, अपूर्ण बनाने की कोशिश की गई
2 संसद में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान टोके जाने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अचानक गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर उन्होंने कभी भी संसद की मर्यादा नहीं तोड़ी। इस बात का सबको ध्यान रखना चाहिए।
3 संसद में वंदे मातरम् पर महाबहस! लोकसभा में PM मोदी ने नेहरू को घेरा, आज अटैकिंग मोड में होंगे अमित शाह
4 ‘जितने साल मोदी अबतक पीएम रहे, उतने साल तो नेहरू आजादी की लड़ाई में जेल में रहे…’, प्रियंका गांधी ने BJP पर बोला हमला
5 लोकसभा में प्रियंका गांधी: ‘नेहरू पर शिकायतें खत्म कर बेरोजगारी-महंगाई पर बात करें’, लोगों ने सांसदों को संसद में जनता के मुद्दों पर चर्चाओं के लिए भेजा है, न कि पुराने विवादों को दोहराने के लिए,PM मोदी पर बोला हमला
6 लोकसभा में वंदे मातरम पर हुई बहस के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह चर्चा जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कराई गई है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम 150 साल से देश की आत्मा का हिस्सा है, इसलिए अब बहस की जरूरत नहीं थी
7 लोकसभा में चुनाव सुधारों और SIR पर चर्चा आज, विपक्ष वोट चोरी, BLO की मौतों का मुद्दा उठाएगा; राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे
8 वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- कांग्रेस ने देश की रक्षा को प्राथमिकता नहीं दी
9 आयुष्मान भारत से बंगाल को बाहर रखकर TMC गरीबों का हक छीना’, राज्यसभा में वित्त मंत्री का ममता सरकार पर हमला
10 सरकार बोली- इंडिगो की उड़ानों में कटौती करेंगे, कुछ स्लॉट दूसरी कंपनी को देंगे; 7 दिन में 4500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुईं
11 संकट की कई वजहें, फिलहाल कोई सटीक कारण नहीं बता सकते’, इंडिगो के सीईओ-सीओओ का डीजीसीए को जवाब
12 उत्तराखंड में गंगोत्री हाईवे परियोजना के खिलाफ RSS, एनवायरमेंटलिस्ट बोले- 7 हजार देवदार के पेड़ कटेंगे, मां गंगा सूख जाएगी, बर्फबारी नहीं होगी
13 अरुणाचल प्रदेश भारत का अहम हिस्सा है और रहेगा, चीन से संबंध के सवाल पर विदेश मंत्रालय
14 नवजोत सिद्धू की पत्नी पर गिरी गाज: नवजोत कौर पार्टी से सस्पेंड, 500 करोड़ में सीएम वाले बयान पर घमासान
15 सियासी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान, कहा- कांग्रेस आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे
16 एमपी के सिवनी में ट्रेनी विमान क्रैश, हाईवोल्टेज तार से टकराने के बाद हादसा; पायलट जख्मी
17 पुतिन की भारत यात्रा पर बोला चीन- हम तीनों मिलकर लिखेंगे ग्लोबल साउथ का भविष्य
18 जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की छोटी लहरें आनी शुरू; 50 किमी की गहराई में केंद्र था
19 भारत में 10 साल से टी-20 सीरीज नहीं जीता अफ्रीका, शुभमन और हार्दिक वापसी के लिए तैयार; IND vs SA पहला मैच कटक में
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107