कुमार सानू और संजीव चतुर्वेदी पर धोखाधड़ी का आरोप, म्यूज़िक प्रोड्यूसर संजय बेडिया गिरगाउकर ने लगाई गंभीर शिकायत

Share

म्यूज़िक प्रोडक्शन से जुड़े संजय बेडिया गिरगाउकर ने मशहूर गायक कुमार सानू और म्यूज़िक डायरेक्टर संजीव चतुर्वेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनकी कंपनी बेडिया फिल्म म्यूज़िक के लिए बनाए गए गीतों के एवज में उन्होंने संजीव चतुर्वेदी को करीब 15–20 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें किसी भी गाने की NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) अब तक नहीं दी गई।

संजय बेडिया के अनुसार, उन्होंने कुल 10 गाने तैयार करवाए थे। लेकिन NOC न मिलने के कारण वे न तो गाने रिलीज़ कर पा रहे हैं और न ही उनका प्रमोशन किया जा सकता है। इस संबंध में जब उन्होंने गायक कुमार सानू से बात की, तो सानू ने कथित तौर पर कहा कि उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए संजीव चतुर्वेदी ने कोई भुगतान नहीं किया।

संजय का आरोप है कि यह दोनों की “मिलीभगत” है, जिसके तहत न तो उन्हें गानों का अधिकार दिया जा रहा है और गाना रिलीज करने के बाद उल्टा उनके यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक भी डलवा दी गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि स्ट्राइक हटाने के एवज में उनसे 2 लाख रुपये अतिरिक्त की मांग की जा रही है, जिसके बदले स्ट्राइक हटाने की बात कही गई।

उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत मीरिश्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी है और कहा है कि एक छोटे प्रोड्यूसर के साथ ऐसा व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय ने सार्वजनिक रूप से लोगों से मदद और न्याय की मांग करते हुए कहा कि उनके पास ऑडियो सबूत भी मौजूद हैं, जिसमें कुमार सानू ने पैसे न मिलने की बात स्वीकार की है।

संजय बेडिया ने इन आरोपों के साथ कहा कि इस तरह की घटनाएँ नए और छोटे प्रोड्यूसरों को हतोत्साहित करती हैं और उद्योग में पारदर्शिता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।

 

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई