प्रधानमंत्री की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल को सार्थक किया

Share

चन्दौली इलिया

डालिम्स सनबीम स्कूल बुढ़वल चकिया के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री की ‘एक पेड़ मां के नाम, राष्ट्र के नाम’ पहल के तहत वृक्षारोपण किया।

छात्रों ने स्कूल प्रांगण से बाहर निकलकर उत्साहपूर्वक पौधे लगाए। उनके चेहरों पर वृक्षारोपण के महत्व को लेकर खुशी साफ झलक रही थी।

इस वृक्षारोपण अभियान में वर्तिका, प्रशस्ति, देव, अभय, विशाल, अभिनव और प्रखर सहित कई विद्यार्थी शामिल थे।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विवेक प्रताप सिंह ने बच्चों की इस पहल की सराहना की।

उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिए अनमोल हैं और जीवन भर हमें देते रहते हैं, इसलिए हमें इन्हें हमेशा संरक्षित करना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अभय कुमार त्रिपाठी, हेड मिस्ट्रेस मोनिका सिंह के साथ-साथ शिक्षक संजय उपाध्याय, इमरान, सोनू, माधुरी, अभिनव, सोनल और निधि भी उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई