चन्दौली इलिया
डालिम्स सनबीम स्कूल बुढ़वल चकिया के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री की ‘एक पेड़ मां के नाम, राष्ट्र के नाम’ पहल के तहत वृक्षारोपण किया।
छात्रों ने स्कूल प्रांगण से बाहर निकलकर उत्साहपूर्वक पौधे लगाए। उनके चेहरों पर वृक्षारोपण के महत्व को लेकर खुशी साफ झलक रही थी।
इस वृक्षारोपण अभियान में वर्तिका, प्रशस्ति, देव, अभय, विशाल, अभिनव और प्रखर सहित कई विद्यार्थी शामिल थे।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विवेक प्रताप सिंह ने बच्चों की इस पहल की सराहना की।
उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिए अनमोल हैं और जीवन भर हमें देते रहते हैं, इसलिए हमें इन्हें हमेशा संरक्षित करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अभय कुमार त्रिपाठी, हेड मिस्ट्रेस मोनिका सिंह के साथ-साथ शिक्षक संजय उपाध्याय, इमरान, सोनू, माधुरी, अभिनव, सोनल और निधि भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107