संस्था ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान

Share

सकलडीहा चंदौली

सकलडीहा तहसील के कस्बा स्थित चहनियां मां खंडवारी महिला महाविद्यालय में जनसेवा एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई ।

जिसमे संस्था के सदस्यों एवं छात्राओं ने सदर में तख्ती लिखे सड़को पर चलने के नियमो का पालन कर सुरक्षित रहने को लेकर लोगों को जागरूक किया ।

जिसे मुख्य अतिथि परिवहन अधिकारी आर के मिश्रा द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

वहीं सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व बाल संरक्षण अधिकारी पुष्कर कुमार द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित एवं महाविद्यालय की पूर्व प्रबंधक के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया । रैली के पश्चात पीजी महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं छात्राओं को संस्था की तरफ से पुरस्कार दिया गया तथा सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व बाल संरक्षण अधिकारी पुष्कर कुमार ने कहा कि सड़को पर यदि नियमो का पालन करते हुए चले तो कुछ भी नही हो सकता है । कभी भी सड़क पर नशे में धुत होकर गाड़ी न चलाये । हमेशा हेलमेट पहनकर निकले ताकि अपना व अपने परिवार का जीवन सुरक्षित रख सके ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सत्येंद्र कुमार ने की।

इस अवसर पर संस्था सचिव सूर्य प्रकाश, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, संस्था अध्यक्ष गोपाल प्रसाद,उदय राय डा, नवनीत तिवारी,डा राजेश सिंह,अमरजीत यादव,आनंद प्रकाश पांडेय, डा ,कौटिल्य चंदेल ,अजय कुमार आदि उपस्थित थे,

इस कार्यक्रम का सफल संचालन सत्यनारायण प्रसाद ने किया।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई