सकलडीहा चंदौली
सकलडीहा तहसील के उकनी ग्राम सभा निवासी किसान नेता पिंटू पाल द्वारा मनोज कुमार सिंह डब्लू (पूर्व विधायक सैयदराजा) के पूज्य पिता की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर उनकी पावन स्मृतियों को नमन किया।
इसी के साथ जिला पंचायत सदस्य सकलडीहा सेक्टर नंबर 1 प्रत्याशी तथा भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल ने बताया कि मनोज कुमार सिंह डब्लू (पूर्व विधायक सैयदराजा) के पूज्य पिता का सरल, प्रेरणादायी एवं समाजहितैषी जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग सदैव जनसेवा की प्रेरणा देते रहेंगे।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें।
बता दे की पिछले दिनों सैयदराजा के पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मनोज सिंह डब्लू के पिताजी का स्वर्गवास हो गया था। जिसके क्रम में अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित होकर परिवार को सांत्वना तथा पिताजी के पावन स्मृतियों को नमन तथा उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का क्रम जारी था।
इसी क्रम में पिंटू पाल किसान नेता द्वारा भी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई तथा परिवार जन को इस दुख भारी पीड़ा को सहन करने का धाधस बधाया गया।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119