दिनांक 02.12.2025 बौद्ध विहार पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का आज 66 वां दिन है आज के धरने का नेतृत्व मस्तराम मौर्या पूर्व सभासद द्वारा किया गया

Share

दिनांक 02.12.2025 बौद्ध विहार पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का आज 66 वां दिन है धरने का नेतृत्व मस्तराम मौर्या पूर्व सभासद द्वारा किया गया अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण फ्रेट विलेज के द्वारा जबरिया भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे धरने में वक्ताओं ने कहा सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है सरकार भगवान बुद्ध के और उनके देशनाओ की प्रबल विरोधी है

इस निमित्त बौद्ध विहार को उजाड़ने और कब्जा करने में लगी हुई है भगवान बुद्ध के द्वारा दिए गए वचनों को अगर समाज को आत्मसात कराती है देश में जो इतना व्यभिचार चोरी डकैती चल रहा है वह निश्चित रूप से भगवान बुद्ध की देशना सबके लिए सर्वोपरि है और वक्ताओं ने कहा की जान दे देंगे लेकिन धर्मस्थल की भूमि हम नहीं देंगे

धरने में प्रमुख रूप से पूज्य भंते ज्ञान ज्योति अमरेश प्रसाद कुशवाहा वीरेंद्र मौर्य नरर्सिंग मौर्य बच्चा लाल सतनारायण राधेश्याम श्यामसुंदर यादव विजय कुमार सैनी विनय मौर्य सुरेश कुमार अनिल कुमार मौर्य शिवसागर विश्वकर्मा मंगला प्रसाद विश्वकर्मा मुन्ना सिंह मौर्य ललित चंद्रप्रकाश मौर्य विनय मौर्य तालिब खान कलीम खान आदि लोग भारी संख्या में मौजूद थे

रिपोर्ट रोशनी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई