सुप्रीम कोर्ट से पूर्व मंत्री को जमानत, 7 महीने बाद जेल से रिहाई

Share

पूर्व मंत्री महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। 7 महीने से जयपुर सेंट्रल जेल में बंद जोशी को ED ने 24 अप्रैल को जल जीवन मिशन (900 करोड़ रुपए) घोटाले में गिरफ्तार किया था। पत्नी के निधन पर उन्हें कुछ दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी, जिसके बाद से वे फिर जेल में थे।

राजस्थान हाईकोर्ट ने 26 अगस्त को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर की। सुनवाई पूरी होने पर कोर्ट ने 21 नवंबर को आदेश सुरक्षित रख लिया था और अब जस्टिस दीपांकर दत्ता व जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच ने उन्हें जमानत दे दी।

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई