चन्दौली डीडीयू नगर
नवंबर माह की मासिक बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
– पिछले माह किए गए सामाजिक कार्यों की समीक्षा एवं भविष्य की रणनीति पर विस्तृत मंथन किया गया।पिछले माह की प्रमुख कार्यवाही
– सरने गाँव (चंदौली) में 6‑वर्षीय बच्ची के साथ हुए घिनौने अपराध के पीड़ित परिवार से मिलकर दोषियों को कड़ी‑से‑कड़ी सजा दिलाने की प्रशासन से विनम्र मांग।
– 16 नवंबर को मुगलसराय पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।
– 18 नवंबर को रोहिताश पाल हत्याकांड में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने हेतु प्रशासन से अनुरोध।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों के नाम
नीतेश जैस, प्रिया जैस, एडवोकेट तनवीर अंसारी, अध्यापक विष्णु जैस, गृहिणी अमनदीप कौर, योगेन्द्र यादव, रवनीत सिंह, अमन कुमार।











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093