चहनियाँ/चंदौली नदेसर (मझिलेपुर ) में बाबा भगवानदास तथा धनेशरा देवी और सिद्धनाथ शर्मा तथा राजपत्ति देवी की स्मृति में कंबल वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमति शाइनी रहमान के द्वारा किया गया !
मुख्य अतिथि ने कहा कि “गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है “! आप लोगो के बीच आकर मुझे सेवा देने का अवसर मिला , इसके लिए मैं आप सभी को धन्यबाद देती हूँ ! जब भी आप को मेरी जरूरत होगी ,मैं आप लोगो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहूँगी !
प्रिंसिपल राकेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया की सौ लोगो को संस्था द्वारा कंबल वितरित किया गया !
इस अवसर पर एम एम रहमान ,अश्वनी कुमार विश्वकर्मा, राकेश कुमार विश्वकर्मा ,विनोद मौर्या ,बाली श्रीवास्तव, श्याम कुमार शर्मा ,नंद कुमार शर्मा ,जयशंकर दुबे ,रंजना ,बीनू संजीव शर्मा ,सहित लाभार्थी उपस्थित रहे!
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093