हाजी इरफान बने बल्दीराय के कार्यकारी अध्यक्ष, समर्थकों ने दी बधाई

Share

सुल्तानपुर। बल्दीराय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे इमरान मोनू को पारिवारिक व्यवस्था के कारण पार्टी के कार्यों में उपस्थित न होने हेतु उनकी जगह पर हाजी मो इरफान अंसारी को बल्दीराय ब्लॉक का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर हाजी मो इरफान अंसारी को कार्यवाहक अध्यक्ष का मनोनयन पत्र देकर उन्हें बधाई देते हुए बल्दीराय ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंप दी है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी निष्ठा व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद हाजी मो इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यों को ईमानदारी से निर्वाहन करुंगा।

पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके प्रति हमेशा वफादार रहूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, लाल पद्माकर सिंह, सुब्रत सिंह सनी, ममनून आलम, मीडिया प्रभारी मो इमरान खान, सलाउद्दीन हाशमी, शीतला प्रसाद साहू आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई