वाराणसी- 23 नवम्बर 2025 काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, आयुर्विज्ञान संस्थान, के. एन. उडुपा ऑडिटोरियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन “KASHICON 2025” के दौरान वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डा. नितिन मिश्रा को “बेस्ट क्लिनिशियन अवार्ड (सीनियर ग्रुप)” से सम्मानित किया गया । यह सम्मान उन्हें फिजियोथेरेपी क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट नैदानिक कार्य, दीर्घ अनुभव तथा मरीजों के प्रति समर्पित सेवाओं की सराहना स्वरूप प्रदान किया गया ।उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष फरवरी माह में डा. नितिन मिश्रा को शहर के स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान के लिए “सिटी एक्सीलेंस अवार्ड” से भी सम्मानित किया गया था,
जिससे वे वाराणसी के प्रमुख फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों में एक महत्वपूर्ण नाम के रूप में स्थापित हुए हैं । दोनों पुरस्कार यह दर्शाते हैं कि उन्होंने पुनर्वास एवं फिजियोथेरेपी सेवाओं के माध्यम से समाज के व्यापक वर्ग को लाभान्वित किया है ।KASHICON 2025 का आयोजन फिजियोथेरेपिस्ट, ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट तथा ऑर्थोटिक्स विशेषज्ञों के संयुक्त प्रयास से किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य असिस्टिव टेक्नोलॉजी और पुनर्वास के माध्यम से वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना है।
सम्मेलन की कोर आयोजन समिति में डॉ. संतोष पांडे, डॉ. प्रकाश मेहता एवं डॉ. व्योम ज्ञानपुरी सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण सम्मेलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।डा. नितिन मिश्रा ने पुरस्कार प्राप्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी पूरी टीम, सहयोगियों तथा मरीजों के विश्वास का परिणाम है और वे आगे भी गुणवत्तापूर्ण फिजियोथेरेपी सेवाएँ देकर समाज की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे । मीडिया एवं जनता से भी अपील की गई कि वे ऐसे वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्य संबंधी आयोजनों को समर्थन देकर स्वस्थ समाज के निर्माण में भागीदारी निभाएँ ।

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी











Users Today : 87
Users This Year : 11271
Total Users : 11272
Views Today : 122
Total views : 24095