चन्दौली डीडीयू नगर
देर रात्रि पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, पं0 दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के विभिन्न जगहों जैसे डी0डी0यू0 जंक्शन के परिसर, मानस नगर तालाब, जी0टी0 रोड किनारे आदि में कई बेघर जरूरतमंदों लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा चित्रा सिंह ने कहा कि आम तौर पर सर्दियों में हम सब गर्मी, सुरक्षित और आरामदायक जगह पाने के लिए कंबल में दुबकना पसंद करते हैं, लेकिन शहर में कई ऐसे बेघर और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग है, जो सड़क किनारे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, फुटपाथ और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर अपनी राते बिताते हैं, उन्हें कड़ाके की सर्दी में जिंदा रहने के लिए सच में बहुत मुश्किल होती है।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा एवं सदस्याओं द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के विभिन्न जगहों पर कुल 35 बेघर लोगों को कंबल वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचने की पूरी कोशिश हैं जो कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए सार्वजनिक जगहों पर संघर्ष कर रहा है। किसी की जान बचाने से बड़ी संतुष्टि और कोई नहीं हो सकती है।
इस अवसर पर संगठन की सचिव शालीनी भूषण, कोषाध्यक्ष प्रियांशु यादव, संयुक्त सचिव वैष्णवी, मीता नारी, स्कूल सचिव दीपिका, अस्वती, सोमा चटर्जी आदि सदस्याएँ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 111
Users This Year : 11403
Total Users : 11404
Views Today : 156
Total views : 24276