चंन्दौली बबुरी
कस्बे के लापता कपड़ा व्यापारी रोहित केशरी का दो माह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग न मिलने से स्थानीय व्यापारी और परिजनों में गहरी नाराजगी है। इसी क्रम में बुधवार की शाम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के साथ पीड़ित परिजनों समेत कस्बे के दर्जनों व्यापारी बबुरी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा से विस्तृत वार्ता की।
गुमसुदा व्यापारी के परिजनों ने पुलिस को कई अहम सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए आरोप लगाया कि अगर पुलिस नामजद व्यक्तियों से गंभीरता व कड़ाई के साथ पूछताछ करे, तो रोहित का पता आसानी से लगाया जा सकता है।
परिजनों ने बताया कि रोहित 27 सितंबर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पहले ही लिखित तहरीर दी थी। उनका कहना है कि जांच की सुस्त रफ्तार से परिवार में अनहोनी की आशंका गहराती जा रही है।
भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी से स्पष्ट कहा कि लापता व्यापारी की तलाश में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया कि विवेचना तेज करते हुए तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके।
कस्बे के व्यापारियों ने भी एकस्वर में कहा कि पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर रोहित को जल्द से जल्द खोजे। व्यापारी समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रगति नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाने पर वे बाध्य होंगे।
इस मौके पर महेंद्र सेठ ,सोनू केशरी, गोपाल जायसवाल,दिलीप,मुमताज,संदीप सिंह,संतोष सिंह,सुभाष सोनकर,राहुल ,हैप्पी सिंह,गगन शिंह,अनुराग,अनिल सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202