चन्दौली डीडीयू नगर
लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा बुधवार को संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो संजय पांडेय ने कहा कि संविधान हमें अपने अधिकारों की रक्षा हेतु संरक्षण प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान देश की आत्मा और सर्वाेच्च विधान है, यह केवल नियमों और कानूनों का संग्रह नहीं, बल्कि एक ऐसा ग्रंथ है जो हमें एक राष्ट्र के रूप में दिशा दिखाता है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सुचारु संचालन की गारंटी देता है। डा युवराज सूर्य ने कहा कि यह दिवस भारतीय संविधान के महत्व और इसके निर्माताओं के योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है।
डा भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से स्वतंत्रता और न्याय के मूल्यों को स्थापित किया। संविधान में सरकारी निकायों की संरचना और कार्यप्रणाली को अच्छी तरह से परिभाषित किया गया है। संविधान दिवस अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों का सम्मान करने की याद दिलाता है। प्रो इशरत ने कहा कि छात्रों को, एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण में न केवल अपने अधिकारों, बल्कि अपने कर्तव्यों का भी सम्मान करने के लिए आज का दिन प्रेरित करता है।
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया,
इस अवसर पर प्रो अरुण, प्रो राजीव, डा हर्ष, विनीत के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202