साथियों जब जब अटेवा संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन कार्यक्रमों मे समस्त संगठनों को लिखित अपने लेटर पैड मे सम्मिलित कर बुलाया जाता है परंतु उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामिण सफाई कर्मचारी संघ को अटेवा संघ ने अपने कार्यक्रमों मे कभी भी लिखित अपने लेटर पैड में सम्मिलित करके नही बुलाया है।
मेरी अपनी संख्या 108848 की है। यदि कार्यक्रमों में कोई अप्रिय दुर्घटना घटित हो जाय तो उसका जिम्मेदारी कोई नहीं उठायेगा न तो अटेवा संगठन न अधिकारी, न सरकार और ऊपर से संबंधित अधिकारीगण आरोप लगा देंगे कि बिना आदेश से कार्य क्षेत्र छोड़ कर घूमने गया था। तब न घर के न घाट होगें। हम अटेवा के संगठन के सम्मानित पदाधिकारीयो से हाथ जोड़ कर अनुरोध करते हैं की आपको मेरी यदि आवश्यकता है तो अपने कार्यक्रम में मेरे संघ को भी लिखित कार्यक्रम आमंत्रण अपने लेटर पैड पर देवे ।











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180