समस्त सम्मानित ग्रामिण सफाई कर्मी

Share

साथियों जब जब अटेवा संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन कार्यक्रमों मे समस्त संगठनों को लिखित अपने लेटर पैड मे सम्मिलित कर बुलाया जाता है परंतु उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामिण सफाई कर्मचारी संघ को अटेवा संघ ने अपने कार्यक्रमों मे कभी भी लिखित अपने लेटर पैड में सम्मिलित करके नही बुलाया है।

मेरी अपनी संख्या 108848 की है। यदि कार्यक्रमों में कोई अप्रिय दुर्घटना घटित हो जाय तो उसका जिम्मेदारी कोई नहीं उठायेगा न तो अटेवा संगठन न अधिकारी, न सरकार और ऊपर से संबंधित अधिकारीगण आरोप लगा देंगे कि बिना आदेश से कार्य क्षेत्र छोड़ कर घूमने गया था। तब न घर के न घाट होगें। हम अटेवा के संगठन के सम्मानित पदाधिकारीयो से हाथ जोड़ कर अनुरोध करते हैं की आपको मेरी यदि आवश्यकता है तो अपने कार्यक्रम में मेरे संघ को भी लिखित कार्यक्रम आमंत्रण अपने लेटर पैड पर देवे ।

 

 

रिपोर्ट – भोलानाथ यादव

Leave a Comment