डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने गुरुवार को सिगरा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न शाखाओं, अभिलेखों, रजिस्टरों और नई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। साथ ही शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए।
डीसीपी ने थाने की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। बताया कि थाना प्रभारी द्वारा थाने को अच्छी तरह मेंटेन किया गया है। प्रारंभिक जांच में अधिकांश रजिस्टर व्यवस्थित पाए गए हैं। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत कर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी भी ली।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने थाने में हाल ही में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र का भी मुआयना किया। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। केंद्र की कार्यप्रणाली, आने वाली शिकायतों की संख्या, उनके निस्तारण की समय-सीमा और पीड़ितों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं की सुरक्षा, सहायता और परामर्श प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है, इसलिए इसकी कार्यकुशलता को मजबूत रखना आवश्यक है। निरीक्षण के बाद केंद्र संचालित करने वाले अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे शिकायतों को प्राथमिकता से सुनें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।
डीसीपी ने बताया कि निरीक्षण प्रक्रिया अभी जारी है और थाने की अन्य इकाइयों का भी बारीकी से परीक्षण किया जाएगा। यदि किसी भी स्तर पर कोई कमी पाई जाती है तो उसे संबंधित अधिकारियों को तुरंत अवगत कराया जाएगा, साथ ही सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों का नियमित निरीक्षण नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने, पारदर्शिता बढ़ाने और पुलिस प्रशासन की कार्य क्षमता सुधारने का महत्वपूर्ण हिस्सा है ll











Users Today : 28
Users This Year : 11320
Total Users : 11321
Views Today : 32
Total views : 24152