चन्दौली सैयदराजा
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डय के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा थाना सैयदराजा पर पंजीकृत अभियोग
संख्या 131/2025 धारा 7 /8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 में वांछित अभियुक्त सरफरोज अली पुत्र असरफ अली निवासी वार्ड नं0 9 आजाद नगर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष को भतीजा नगर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 24
Users This Year : 11522
Total Users : 11523
Views Today : 39
Total views : 24457