सेवापुरी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर परसीपुर (जगापट्टी) गांव में रूद्राणी देवी व बौद्ध मंदिर के पास एक स्ट्रीट लाइट लगने से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है।
ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के विशेष पहल एवं निवेदन पर विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर परसीपुर गांव के समीप बौद्ध मंदिर, रुद्राणी देवी मंदिर ,प्राथमिक विद्यालय,ओपन जिम सहित दर्जनों घर रोशनी से जगमग कर रहा है।
स्ट्रीट लाइट लगने से गांव रोशनी से जग मग कर रहा है। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि परसीपुर गांव की समस्या को मेरे छोटे भाई ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने बताया जो इनके बातों को प्रमुखता से लेते हुए रूद्राणी देवी व बौद्ध मंदिर के पास एक स्ट्रीट लाइट को लगाया गया है जिससे ग्रामीण काफी प्रफुल्लित एवं लाभान्वित है। वहीं ग्रामीणों ने भी आदर्श मॉडल गांव जगापट्टी में 6 स्ट्रीट लाइट और लगवाने की पुरजोर मांग की है। इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान ने एमएलसी श्री सिंह को हृदय से बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है।











Users Today : 99
Users This Year : 11283
Total Users : 11284
Views Today : 135
Total views : 24108