राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एस0आई0आर0 का कार्य 4/11/2025 से शुरू हो गया है।
निर्वाचन आयोग ने फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 4/12/2025 दिया है।
मोहल्ला पचभैया मलिकाना सहित कुछ वार्डो के बी0एल0ओ0 अपने मोहल्लों का फार्म वितरित कर रहे है लेकिन मोहल्ला गोरियाना,अहमदगंज,बाजार सरदार खा, बाजार रुस्तम खा सहित कई वार्डो के बी0एल0ओ0 अभी तक फार्म लेकर अपने छेत्र में नही आये है और न ही किसी मतदाता को फार्म दिया है। निर्वाचन आयोग ने बी0एल0ओ0 की सूची जारी किया है उसमें उनका नम्बर भी दिया गया है।

उसपर फोन लगाने पर कोई जवाब नही मिल रहा है या उनका मोबाइल बंद बता रहा है। सुनने में आ रहा है कि ऐसे बी0एल0ओ0 अपने फार्म को फर्जी तरीके से ऑनलाइन वितरण कर चुके है। जबकि आफ लाइन अभी तक उस छेत्र में 1 भी फार्म नही बाँटा गया है।
जिससे छेत्र के मतदाताओं में असंतोष है। सब् को डर है कि कही समय निकलने के बाद फार्म मिला तो उनका नाम वोटर लिष्ट से काट दिया जाएगा। सिद्दीकी ने कहा कि प्रेस के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय से निवेदन हैं कि जिस छेत्र के बी0एल0ओ0 अभी तक अपना SIR फॉर्म वितरण नही किया है उनको फार्म वितरण करने का आदेश दे ताकि समय से लोग अपना SIR का फार्म भर के बी0एल0ओ0 के पास जमा कर सके और किसी मतदाता का नाम वोटर लिष्ट से कटने न पाए।
रिपोर्ट – फारुख जाफरी









Users Today : 204
Users This Year : 11496
Total Users : 11497
Views Today : 296
Total views : 24416