वीआईपी के आने पर ‘क्लीन’, बाकी समय जाम में ‘फंसा’ बनारस महोत्सव

Share

वाराणसी। चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में चल रहे बनारस महोत्सव मेले में इन दिनों जाम की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है। मेले में आने वाले सैकड़ों वाहन सड़क किनारे खड़े हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रशासन द्वारा उचित पार्किंग व्यवस्था न किए जाने से लोगों को घंटों तक सड़क पर फंसे रहना पड़ रहा है।

मेला परिसर से लेकर चौकाघाट फ्लाईओवर तक जाम लगना अब आम बात हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कोई वीआईपी अथवा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचता है, तो कुछ ही मिनटों में वही सड़क एकदम ‘नीट एंड क्लीन’ दिखने लगती है—वाहन हटवा दिए जाते हैं, ट्रैफिक नियंत्रित हो जाता है और रास्ता सुगम बना दिया जाता है।

लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या सुचारू यातायात व्यवस्था सिर्फ वीआईपी के लिए ही संभव है? आम नागरिकों का कहना है कि उन्हें भी उसी स्तर की सुविधा मिलनी चाहिए।

स्थानीय नागरिकों ने ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम से मांग की है कि मेले के दौरान अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए जाएं और चौकाघाट क्षेत्र में पर्याप्त ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की जाए। लोगों का कहना है कि बनारस महोत्सव का उद्देश्य सांस्कृतिक आनंद देना है, न कि लोगों को घंटों जाम में फंसा रखना।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई