वाराणसी। प्रभारी सत्र न्यायाधीश देवकांत शुक्ला की अदालत ने अनैतिक देह व्यापार के मामले में आरोपी को जमानत दे दी। मोहनिया, कैमूर (बिहार) निवासी आरोपी औरंगज़ेब आफरी को 50-50 हजार रुपये की दो जमानते एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता स्वतंत्र कुमार जायसवाल ने पक्ष रखा।
प्रकरण के अनुसार 12 अक्टूबर 2025 की रात शहर के महमूरगंज इलाके के होटल हैवेन-इन में पुलिस ने छापेमारी की, इस दौरान दो युवतियों के साथ ही ग्राहक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भागने की कोशिश कर रहे होटल संचालक को भी दबोच किया। पुलिस चार पुरुषों के साथ दो युवतियों को थाना भेलूपुर पर लेकर पहुंची। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
ऑनलाइन बुक होती थी लड़कियां, छापेमारी में छह गिरफ्तार.श्रीराम नगर कालोनी में पिछले कुछ दिनों से लगातार युवक और युवतियां के आवाजाही की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद रविवार को होटल हैवेनइन में इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी के साथ छापा मारा गया। होटल के फर्स्ट फ्लोर के कमरों में सेक्स रैकेट चलता मिला। युवक-युवतियों से ऑनलाइन बुकिंग ली जाती थी। उन्हें रूम उपलब्ध कराया जाता था तो ग्राहकों को युवतियों की सप्लाई होती थी। इस दौरान दो युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों में चंदौली निवासी आशीष कुमार पासवान, मोहनिया, कैमूर (बिहार) निवासी औरंगजेब आफरी, संचालक राजेश त्रिपाठी और बिल्डिंग मालिक संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वाराणसी में पुलिस लगातार होटलों में चेकिंग अभियान चला रही












Users Today : 42
Users This Year : 11226
Total Users : 11227
Views Today : 68
Total views : 24041