दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने व्हीलचेयर से लगाए चौके छक्के

Share

उत्तर प्रदेश  दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन, संत नारायण पुनर्वास संस्थान वाराणसी एवं रोटी बैंक वाराणसी के संयोजन से सांसद दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट कंपलेक्स सिगरा, वाराणसी में व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी ग्रामीण दिव्यांग क्रिकेट टीम तथा वाराणसी शहरी दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें शहरी दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान महेश प्रताप ने वाराणसी ग्रामीण दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान डॉ संतोष पांडेय से टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

वाराणसी शहरी दिव्यांग क्रिकेट टीम ने मैच के निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 65 रनों का लक्ष्य रखा। वाराणसी शहरी दिव्यांग क्रिकेट टीम की ओर से प्रदीप राजभर ने 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया। वहीं वाराणसी ग्रामीण दिव्यांँग क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास ने 3 विकेट चटकाए तथा उन्होंने 4 ओवर में 18 रन खर्च किया। जवाब में खेलते हुए वाराणसी ग्रामीण दिव्यांग क्रिकेट टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 58 रन ही बना सकी, इसमें सर्वाधिक सुबोध राय ने 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 35 रनों का योगदान दिया।

वहीं वाराणसी शहरी दिव्यांग क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए महेश प्रताप ने 4 ओवरों में 22 रन खर्च करके 3 विकेट लिए। वाराणसी शहरी दिव्यांग क्रिकेट टीम के प्रदीप राजभर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि वाराणसी में दिव्य मेगा ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा जिसमें 5000 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल होगें। जिससे दिव्यांग जनों के स्वावलंबन में सहयोग प्राप्त होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ डी बी मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि राकेश पांडेय रहें तथा मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक सुधांशु सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज कुमार तिवारी, अनिल शास्त्री व प्रदीप सोनी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ उत्तम ओझा ने किया।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई