बिहार चुनाव के बाद यूपी में सोशल इंजीनियरिंग करेंगे राहुल गांधी

Share

 

राहुल गांधी ओबीसी और दलित जातियों के बीच कांग्रेस पार्टी की पैठ बढ़ाने के लिए यूपी में नए सिरे से जुटने जा रहे हैं। बिहार चुनाव से खाली होने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में डेरा डाल सकते हैं। बिहार चुनाव में डटे पिछड़े वर्ग के नेताओं से बातचीत में उन्होंने संकेत दिया है। पिछड़ा वर्ग विभाग को पिछड़े, अति पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाने की सलाह दी है। ऐसे में पिछड़ा वर्ग विभाग 12 नवंबर को प्रदेश मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर मंथन करने जा रहा है।
बिहार चुनाव के दौरान राहुल गांधी लगातार जनता के बीच हैं।

इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के तमाम नेता भी पहुंचे थे। ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अनिल जयहिंद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश में पिछड़े, अति पिछड़े और दलित वर्ग के बीच सक्रिय रूप से कार्य करने की इच्छा जताई है। यह भी भरोसा दिया है कि जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दों को धार देने के लिए चलने वाले मंडलीय सम्मेलनों में वह भी हिस्सा लेंगे। वह प्रदेश में करीब 20- 25 संवाद कार्यक्रमों में खुद पहुंचेंगे। उनकी मंसा को देखते हुए पिछड़ा वर्ग विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

12 नंवबर को तय होगी रूपरेखा

पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि 12 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पिछड़ा वर्ग विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी और पिछड़ा वर्ग सलाहकार समिति की बैठक होगी। इसमें विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल जयहिंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी की भागीदारी न्याय यानी ‘जितनी आबादी, उतना हक़’ मिशन को अंजाम तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की जाएगी।

साथ ही विभिन्न मंडलों में बड़े स्तर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार किया जाएगा। कार्ययोजना तैयार करके नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बुलावा पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग विभाग पूरे उत्तर प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर पदयात्रा आयोजित करेगा। इसके जरिए चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत एवं वोट चोरी से लोगों को वाकिफ कराया जाएगा।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई