अहरौरा, मीरजापुर
सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी का 556 वां प्रकाशोत्सव स्थानीय गुरुद्वारा बाग श्रीगुरु तेग बहादुर सिंह सभा के प्रांगण में आस्था एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर सोमवार को गुरुद्वारा परिसर में दीवान सजाया गया और श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश हुआ।
इस दौरान रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन व गुणी ज्ञानियों द्वारा धर्म के बलिदानों पर विस्तार से बताया डाला गया तथा समाज के एकरसता मे गुरू नानक के योगदान पर चर्चा किया गया।
तत्पश्चात दीवान की समाप्ति के उपरांत श्रद्धालुओं में लगर बरताया गया जिसे श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ छका।
इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में सतपाल सिंह, जगजीत सिंह, जसवीर सिंह, अनमोल सिंह, सरदार ईश्वर सिंह, जीत सिंह सहित दर्जनों सिख समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव











Users Today : 84
Users This Year : 11268
Total Users : 11269
Views Today : 119
Total views : 24092