दो करोड़ से अधिक नकदी और एक करोड़ का गांजा, स्मैक बरामद, मध्य प्रदेश सहित यूपी के दर्जन भर से अधिक जिले में फैला रखा है नशा सौदागर राजेश मिश्रा तस्करी का नेटवर्क,
रुपयों से भरी मिली आलमारी, संदूक नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन वीडियो ग्राफी के बीच हुई नोटो की गिनती, नशीला पदार्थ भी बरामद,
जेल से छूट कर आते ही राजेश की पत्नी रीना मिश्रा ने संभाली थी तस्करी की कमान, मानिकपुर एसओ नरेंद्र सिंह की टीम कई दिनों से कार्रवाई के लिए थी सक्रिय,
कानून के शिकंजे में फंसा पूरा परिवार, पूर्व में नशा तस्कर राजेश मिश्रा की 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी हो चुकी है कुर्क
जेल में निरुद्ध राजेश मिश्रा के घर पर सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता के नेतृत्व में मानिकपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह और आबकारी की संयुक्त टीम ने छापा मारकर की कड़ी कार्रवाई
जेल में निरुद्ध राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा पर दर्ज है मुकदमे, तस्करी में बेटा विनायक भी शामिल, नशा तस्कर राजेश की पत्नी सहित 5 को पुलिस ने भेजा जेल
मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर में स्थित ड्रग्स तस्कर राजेश मिश्रा के पैतृक आवास पर पुलिस ने छापा मारकर की कार्रवाई, 5 तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल।
एसपी दीपक भूकर ने सईं कॉम्प्लेक्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा,
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला









Users Today : 118
Users This Year : 11410
Total Users : 11411
Views Today : 163
Total views : 24283