यूपी के 2 आतंकी गुजरात से गिरफ्तार- हथियार सप्लाई किए- देश में हमले की प्लानिंग थी….

Share

यूपी के रहने वाले 2 आतंकियों को गुजरात ATS ने रविवार को गिरफ्तार किया। इन दोनों को गुजरात के बनासकांठा से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के साथ अहमदाबाद से भी एक आतंकी पकड़ा गया। पकड़ा गया आजाद सुलेमान शेख (20) शामली का जबकि मोहम्मद सहूल (23) लखीमपुर का रहने वाला है। बेटे की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पिता बेहोश हो गए। मां-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी सहूल को बेकसूर बता रहे हैं।

वहीं, तीसरा आतंकी अहमद मोहियुद्दीन सैयद (35) हैदराबाद का रहने वाला है। सुलेमान और सहूल ने मोहियुद्दीन सैयद को हथियार सप्लाई किए थे। मोहियुद्दीन सैयद पेशे से डॉक्टर है। उसने चीन से एमबीबीएस की डिग्री ली है। वह आईएसआईएस के खुरकान आतंकी संगठन से जुड़ा था।

बताया जा रहा है कि ATS पिछले कुछ दिनों से इन पर नजर रख रही थी। जांच में पता चला कि तीनों आईएसआईएस (ISIS) के लिए काम कर रहे थे।इनके पास से 3 पिस्तौल, 30 कारतूस और भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया। इनकी साजिश देश के कई हिस्सों में हमले करने की थी। तीनों दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा बताए जा रहे हैं।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई