पुलिस मुठभेड़ में जहरखुरानी कर चोरी करने वाले अभियुक्त को सिगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

कब्जे से एक मंगलसूत्र,एक छोटा लाकेट,छ: गुरिया सोने की, तीन बिछिया,दो साड़ी,एक बेडशीट,एक तमंचा ,एक जिंदा व एक खोखा कारतूस,घटना में प्रयुक्त एक आटो रिक्शा किया बरामद इलाहाबाद निवासिनी आवेदिका के साथ केमिकल सुंघाकर चोरी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध 07 नवम्बर 2025 को थाना सिगरा पर दी गयी तहरीर को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज डॉक्टर ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक सिगरा की पुलिस टीम द्वारा शनिवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान लहरतारा रेलवे क्रासिंग के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने उनके कब्जे से जहर खुरानी का रसायन,एक तमंचा,एक जिंदा व एक खोखा कारतूस,चोरी किए गए जेवरात व घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा बरामद किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम आसिफ पुत्र जमीर निवासी ग्राम रेहरा थाना हिमपुर दीपा जनपद बिजनौर, दूसरे का मोहम्मद जीशान पुत्र हनीफ निवासी ग्राम हरी सिंह का भोगला थाना रायपुर जनपद बिजनौर बताया गया। दोनों अभियुक्तों को रविवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज डॉक्टर ईशान सोनी द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 21अक्टूबर 2025 को मैं और मेरा साथी मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन से अपने ऑटो में सवार एक महिला व एक पुरुष को नशीला पदार्थ सुधाकर उसके बैग चुरा लिए थे।

आप लोगों से बचने के लिए मैंने फायर किया था बरामद एक सोने की मंगलसूत्र, लॉकेट ओम लिखा हुआ एक छोटा लॉकेट सोने का गुरिया सोने का, एक करधनी चांदी का, तीन बिछिया चांदी का, एक साड़ी लाल एक नीला, एक बेडशीट माल मशरूका एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस व जमीन पर पड़े तमंचे के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त आसिफ पुत्र जमीर ने बताया कि यह तमंचा मेरा है। इसी से मैंने आप लोगों से पकड़े जाने से बचने के लिए फायर किया है।

बरामद तमंचा और कारतूस का लाइसेंस तलब किया तो दिखाने से इनकार किया और अपना गुनाह कबूल करते हुए अपनी गलती की माफी मांगने लगा।जीशान आजमगढ़ में चार और सिगरा वाराणसी में दो मुकदमे में वांछित है। वहीं आसिफ बिजनौर में नौ मुकदमे तथा सिगरा वाराणसी के दो मुकदमे में वांछित अभियुक्त है। पुलिस टीम द्वारा दोनों को धारा 123,318 (4),303(2),317(2) बीएनएस और धारा109(1) व 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्रा,निरीक्षक क्राइम विवेक कुमार, चौकी प्रभारी गौरव सिंह चौकी प्रभारी रोडवेज, सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, हे0का0 जीतेन्द्र सिंह,का0 नीरज मौर्या,का0 मृत्युंजय सिंह,का0 चिन्ताहरण,का0 जटाशंकर,का0 धनंजय कुमार आदि शामिल रहे।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई