चंदौली चकिया । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चंद्रभान राव चंदन को चकिया विधानसभा संयोजक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति जिला संयोजक भाईचारा चंदौली इंजीनियर राहुल भारती के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इंजीनियर राहुल भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने चंद्रभान राव चंदन को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधानसभा संयोजक (ओबीसी) चकिया डॉ. सुरेश चौहान मौजूद थे। बसपा चकिया के विधानसभा अध्यक्ष धर्मराज भारती ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस दौरान व्यवस्थापक अन्नू कुमार , पूर्व प्रधान मलहर नन्हकू चौहान और वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य मलहर भी उपस्थित रहे।











Users Today : 27
Users This Year : 11319
Total Users : 11320
Views Today : 31
Total views : 24151