डीडीयू नगर। समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष वाराणसी और मिर्जापुर मंडल प्रभारी बनाए जाने के बाद लगातार विभिन्न जनपदों में पहुंचकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसके तहत शनिवार को मिर्जापुर में समीक्षा बैठक आयोजित कर पदाधिकारी नियुक्त करने का काम किया गया।

Share

समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आदेश पर मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल के निर्देश पर हम लोग लगातार मंडल के जनपदों में पहुंचकर समीक्षा बैठक, सत्यपान के साथ-साथ लोगों को सदस्यता ग्रहण करने से लेकर संगठन के मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारी का चयन भी कर रहे है।

इसके तहत अनुराधा को पार्टी में शामिल कर जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने का काम किया गया। इसके अलावा तमाम पदाधिकारी का चयन भी किया गया। इन्होंने बताया कि जिस तरह से बिहार में तेजस्वी की लहर चल रही है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी महिलाओं, युवाओं ,मजदूरों की निगाह सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई