उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की मदद से BHU की छात्रा का छूटा हुआ बैग बरामद कर उसे सुरक्षित लौटा दिया। शनिवार शाम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा अंजलि प्रजापति भोजूबीर से ऑटो में सवार होकर जा रही थीं। इस दौरान उनका बैग ऑटो में ही रह गया। बैग में सोने का मंगलसूत्र, पहचान पत्र, 20 हजार रुपये नकद, टैबलेट और कपड़ों सहित अन्य सामान था।
छात्रा की सूचना पर उपनिरीक्षक मुन्ना यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ऑटो का पता लगाकर बैग बरामद कर लिया। बाद में उन्होंने बैग छात्रा को सकुशल सौंप दिया। कैंट पुलिस की इस तत्परता और ईमानदारी की छात्रा एवं परिजनों ने प्रशंसा की।











Users Today : 27
Users This Year : 11319
Total Users : 11320
Views Today : 31
Total views : 24151