चंदौली दिनांक 09 नवम्बर, 2025 जनपद में सुपरवाइजर एवं बीएलओ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर की जा रही कार्यवाही का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा सकलडीहा विधानसभा के खंडेहरा और इटवा गांव का निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली गई एवं मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी सकलडीहा, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य जुड़े लोगों से मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटने एवं अपडेट करने की प्रक्रिया की जानकारी ली
एवं भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार पूरी निष्पक्षता से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) अभियान कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण किया जा रहा है

एवं प्रपत्रों को भी भरवाकर प्राप्त किया जा रहा है। इस विशेष प्रागढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों। इस कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं जनपद स्तरीय 46 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में शामिल है, उनकी वर्तमान मतदाता सूची से मैपिंग (मिलान) का काम अगले 2 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाए। सभी बीएलओ को यह निर्देश रहें कि वे बीएलओ एप का एडवांस वर्जन-8.7 प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है, उनको बीएलओ एप पर मार्क करते रहें, जिससे कि वितरण की प्रगति ऑनलाइन अपडेट हो सके। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर, सुपवाइजर, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण मौजूद रहें।











Users Today : 27
Users This Year : 11319
Total Users : 11320
Views Today : 31
Total views : 24151