पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में एस आई आर मामले पर सतर्क रहने हेतु कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश

Share

राजातालाब   पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने बीरभानपुर स्थित अपने आवास पर शनिवार को बिहार चुनाव प्रचार से लौटते समय सपा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एससीआर के मामले पर सतर्क रहें और गांव में कोई भी गड़बड़ी न हो नए मतदाता सूची बनाया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के बीएलए पूरी सतर्कता के साथ निगरानी रखते हुए मतदाता सूची का निर्माण कारण क्योंकि सत्ता तक पहुंचने के लिए मतदाता सूची ही मुख्य हथियार है। बैठक के अंत में सांसद नरेश उत्तम पटेल ने मंदिर पर हनुमान जी का दर्शन पूजन कर लखनऊ के लिए रवाना हो गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व रोहनिया विधायक महेंद्र सिंह पटेल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राजभर,रामप्रकाश पटेल प्रधान ,रंजीत पटेल, गोपाल पटेल, सुनील पटेल ,रंजीत पटेल इत्यादि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment