नाबालिग से की छेड़छाड़ विरोध पर माता पिता को मार पीट किया घायल

Share

 

वाराणसी

कमिश्ररेट,राजातालाब ।

सांसद आदर्श गांव जयापुर में बीती रात कुछ लोगों ने नाबालिक से छेड़छाड़ की।विरोध करने पर नाबालिक के माता-पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। गांव की शीला पटेल पत्नी विजय पटेल ने बताया कि गांव में मेला लगा हुआ था।उनकी बेटी मेला देखने गई थी कि गांव के ही चार लड़के उसके साथ छेड़खानी करने लगे।विरोध करने पर माता शीला और पिता विजय पटेल को मारपीट का घायल कर दिया।

इस संबंध में नाबालिक की पुत्री शीला पटेल ने राजातालाब थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर सुंदर ,प्रीतम ,प्रेम नारायण पुत्र प्रभु व गौरव तथा छोटू के ऊपर लिखित आरोप लगाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजा तालाब दयाराम ने बताया कि उन्हें इस बारे में अभी जानकारी नहीं है थाने पहुंच कर जानकारी कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई