भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी हुई पूर्ण

Share

वाराणसी   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वाराणसी आगमन पर उनके भव्य स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया की पार्टी कार्यकर्ता तय किए गए तीन स्वागत स्थलों पर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत करेंगे। पहला स्वागत स्थल- शिवपुर अतुलानन्द बाईपास के पास- यहां राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, जगदीश त्रिपाठी, उत्तरी विधानसभा के कार्यकर्तागण प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

दूसरा स्वागत स्थल-जेपी मेहता स्कूल के पास– यहां दक्षिणी विधानसभा के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, आलोक श्रीवास्तव एवं कार्यकर्तागण प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। तीसरा स्वागत स्थल- बरेका के पास एफसीआई गोदाम के पास– यहां कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अशोक पटेल एवं कार्यकर्तागण प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।सभी कार्यकर्तागण गाजे-बाजे डमरूदल और गुलाब की पंखुड़ियां से पुष्प वर्षा करते हुए प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे। प्रधानमंत्री जी रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे।

अगले 08 नवंबर को सुबह 8:00 बजे बनारस स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 08 पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, तत्पश्चात उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह और उल्लास का माहौल है।

 

रिपोर्ट-विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई