उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां पुलिस ने उस लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है जो शादी का झांसा देकर दूल्हों को लूट लेती थी. नकली शादी, झूठा प्यार और फिर पूरी प्लानिंग के साथ लूट इस गिरोह की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में म्योरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को दबोचा है इनमें दुल्हन रानी कुमारी, उसकी माँ माया देवी और पति रवि रंजन शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 9500 नगद, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और शादी के वक्त पहना गया लाल जोड़ा बरामद किया गया.
दरअसल, राजस्थान के जालौर जिले के रहने वाले पीड़ित ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि नकली शादी के बहाने उसके साथ लूट की गई. जांच में पता चला कि गिरोह के सदस्य पहले संपर्क कर रिश्ता तय करते थे और शादी की रस्मों के बाद मौका पाकर दूल्हे का सामान और जेवर लेकर फरार हो जाते थे. पीड़ित दूर राज्यों से आने वाले होते थे, इसलिए शिकायतें अक्सर दर्ज नहीं हो पाती थीं और गैंग आसानी से बच निकलता था.









Users Today : 73
Users This Year : 11365
Total Users : 11366
Views Today : 111
Total views : 24231