विन्ध्याचल, मीरजापुर।
विंध्याचल के पक्काघाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित देव दीपावली मे नगर मजिस्ट्रेट/सचिव अविनाश कुमार एवं एडीएम संजीव यादव ने आरती एवं दीपदान किया। आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व टीम द्वारा संकल्प व विशेष वैदिक पूजन कराकर महाआरती प्रारम्भ कराया गया। आरती पश्चात अतिथि गण को आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी द्वारा माता का चित्र व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने कहा कि पहली बार माॅ गंगा आरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला। आरती को और भव्यता दिया जायेगा। आरती के पहले घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। उसके बाद झालरों व दीपों फुलो से सजाया गया था व भव्य दिपदान किया गया जिसमे विन्ध्याचल के गंगा जी मे हर तरफ दीप ही दीप दिख रहा था। महाआरती देखने के लिये भक्त की भारी भीड़ घाटों पर उमडी।
इस मौके पर मुख्य रूप से गंगा आरती संस्थापक/प्रमुख रामानन्द तिवारी, प्रशांत उपाध्याय, आनन्द तिवारी, गगन माली, दिनेश गुप्ता, हिमांशु मिश्रा, राज तिवारी, रामजी माली, विश्वनाथ, रमेश आदि रहे।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव









Users Today : 73
Users This Year : 11365
Total Users : 11366
Views Today : 111
Total views : 24231