चन्दौली डीडीयू नगर
यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियानयातायात जागरुकता माह नवंबर के अवसर पर यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल-496 वाहनों का चालान करते हुए 05,83,700/-₹ का जुर्माना अधिरोपित किया
प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली में चौपाल लगाकर एनसीसी के बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया
यातायात व जनपदीय पुलिस द्वारा अंधेरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु 25 ट्रैक्टर-ट्राली /व्यावसायिक वाहनों के आगे-पीछे लगाया गया रिफ्लेक्टर टेप यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के क्रम में ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित स्थानों) पर रिफ्लेक्टर एवं चेतावनी बोर्ड लगाए गए।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 73
Users This Year : 11365
Total Users : 11366
Views Today : 111
Total views : 24231