चन्दौली
खान अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने बताया कि दिनांक 05-11-2025 को जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा प्रवर्तन अभियान चलाया गया, टास्क फोर्स के सदस्यों में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली, खान अधिकारी, खान निरीक्षक एवं स्थानीय थाना की पुलिस शामिल थे, जांच के दौरान उपखनिज बालू/मौरम का अवैध परिवहन करते
हुये पाये जाने पर कुल 17 वाहनों को पकड़ा गया, जिनमें अवैध परिवहन में संलिप्त 05 वाहनों पर बिना नम्बर प्लेट तथा पूर्व के चालान लम्बित पाये जाने के कारण थाना सैयदराजा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। कुल वाहनों से लगभग-8.71 लाख राजस्व वसूला जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त विगत 15 दिनों में प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध परिवहन में संलिप्त कुल 98 वाहनों को पकड़ा गया जिससे लगभग लगभग 49 लाख राजस्व राजस्व वसूला जा रहा है।
भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
\
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 118
Users This Year : 11410
Total Users : 11411
Views Today : 163
Total views : 24283