6 नवंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा में एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा प्रतिभाग किया गया । शिविर का उद्घाटन उप जिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा द्वारा किया गया ।नायब तहसीलदार जसपुरा मोहम्मद मुस्तकीम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शिविर में जिला नोडल एन0सी0डी0 डॉ मुकेश पहाड़ी में उपस्थित रहे।
शिविर मे मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक गुप्ता ने बताया कि मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है यदि किसी को उलझन,घबराहट,बेचैनी, नींद नहीं आती है,भूत प्रेत, देवी देवता का साया बना रहता है बुढ़ापे में भूलने की बीमारी, बच्चों में जिद्दीपन का स्वभाव रहता है वह जिला चिकित्सालय पुरुष बांदा कमरा नंबर 4,5,6 में अपना उपचार करा सकते हैं।
उप जिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों की इस क्षेत्र में आवश्यकता किसी भी तरह के मानसिक रोग को छुपाए नहीं पूरा उपचार कराइये। शिविर में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रिजवाना हाशमी के लोगों की काउंसलिंग किया ।

अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया की 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। साइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ में लोगों को बताया कि किसी भी तरह के मानसिक रोग के लिए टेली मानस नंबर 14416 पर कॉल अवश्य करें।जिला नोडल एन0सी0डी0 डॉ मुकेश पहाड़ी ने बताया कि सी0एच0सी0 में संपन्न कराए जाना है।
अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा डॉ पवन कुमार द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया साथ ही किसी भी मानसिक रोग के लिए जिला अस्पताल जाने की सलाह दी गई है। अनुपम त्रिपाठी एवं अशोक कुमार द्वारा एक सैकड़ा मरीजों का पंजीकरण किया गया।सामान्य मरीजों को डॉ संदीप गुप्ता,डॉ0 सुमन,डॉ शशि चौहान ने दो सैकड़ा मरीजों का उपचार किया।
संचालन का कार्य स्वप्निल गुप्ता द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – सुनील यादव











Users Today : 15
Users This Year : 11307
Total Users : 11308
Views Today : 17
Total views : 24137