चन्दौली दुल्हीपुर
जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, चंदौली के तत्वावधान में आज रॉयल मेरिज लॉन, दुलहीपुर में “वक़्फ़ की अहमियत और उम्मीद पोर्टल” विषय पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान वक्त संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल ऐप पर दर्ज करने की अपील की गई और सभी लोगों ने सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल का स्वागत भी किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना आरिफ फलाही साहब (सदर, जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, चंदौली) ने की,
जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना गुलाम रसूल क़ासमी साहब (जमीअत उलेमा-ए-हिन्द, चंदौली) मौजूद रहे। विशेष अतिथियों में एडवोकेट नजमुस्साकिब खान साहब (कोऑर्डिनेटर, वक़्फ़ सेल, जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, यूपी ईस्ट), जनाब मुज़म्मिल साहब (लखनऊ) और मिल्लत फाउंडेशन के सदर नफ़ीस अहमद ग़ुड्डू शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन संबोधन औसाफ़ अहमद (गुड्डू) ने किया तथा संचालन मोहम्मद नक़ीब आलम ने किया।
कार्यक्रम में वक़्फ़ की दीनवी, सामाजिक और कानूनी हैसियत पर विस्तार से चर्चा की गई तथा कहा गया कि वक़्फ़ मुसलमानों की वह अमानत है जिसका सही और पारदर्शी उपयोग समाज, तालीम और फ़लाह के लिए बेहद ज़रूरी है। वक्ताओं ने “उम्मीद पोर्टल” की उपयोगिता और वक़्फ़ दस्तावेज़ों के संरक्षण व ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए समुदाय से अपील की कि वक़्फ़ की सुरक्षा, उसके बेहतर प्रबंधन और जनहित में उपयोग के लिए सकारात्मक भूमिका अदा करें।
कार्यक्रम में स्थानीय उलेमा, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक और नौजवानों की उपस्थिति रही तथा दुआ और शुक्राने के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।











Users Today : 5
Users This Year : 11297
Total Users : 11298
Views Today : 6
Total views : 24126