मुगलसराय में युवक नाले में गिरा, स्थानीय लोगों ने बचाया।

Share

चन्दौली मुगलसराय

क्षेत्र में एक युवक रेलिंग रहित पुलिया से फिसलकर नाले में गिर गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की सूचना पुलिस चौकी को दी गई थी। हालांकि, चौकी इंचार्ज अजय यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची। युवक घंटों तक नाले की सिल्ट में फंसा रहा।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुलिया पर जल्द से जल्द सुरक्षा रेलिंग लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा, क्योंकि पहले भी कई लोग इस नाले में गिर चुके हैं।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की कथित लापरवाही की जांच की भी मांग की है।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई