ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पाठक कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में आयोजित कर्नल सी.के. नायडू एलीट अंडर-23 लीग मैच में दिनांक 2 नवंबर 2025 से 5 नवंबर 2025 तक हुए लीग मैच में रेलवे ने उत्तर प्रदेश की टीम को 126 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
बरेका के लिए यह गर्व का विषय है कि रेलवे की इस टीम का चयन बरेका में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत आशीष यादव द्वारा किया गया था। उनके मार्गदर्शन में रेलवे ने उत्तर प्रदेश जैसी मजबूत टीम को पराजित कर इतिहास रच दिया है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर के ऑलराउंडर आशीष यादव वर्ष 2006 से 2010 तक उत्तर प्रदेश और वर्ष 2010 से 2019 तक भारतीय रेल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। इन्होंने तीनों प्रारूपों (फ़ॉर्मेट) को मिलाकर लगभग 117 मैच खेले हैं। आशीष यादव ने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक उपलब्धियाँ अर्जित की हैं।
रेलवे की यह ऐतिहासिक जीत बरेका की दूरदर्शी खेल नीतियों और खेल भावना के प्रति समर्पण का प्रतिफल है।आशीष यादव के कुशल मार्गदर्शन में रेलवे की टीम की इस ऐतिहासिक जीत से बरेका समेत पूरे भारतीय रेल परिवार में हर्ष का माहौल है।











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138